Search

धनबाद : तालाब में नहाने गई झरिया की किशोरी की डूबने से मौत

Jharia : झरिया के सिंह नगर स्थित तालाब में रविवार की दोपहर नहाने के दौरान एक किशोरी नेहा की डूबने से मौत हो गई. नेहा के परिजन ने उसे तालाब से निकालकर झरिया स्थित एक नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि सिंह नगर भुईयां बस्ती निवासी नेहा नेहा अपनी चार सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गई थी. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए सहेलियों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर नेहा के परिजन भी तालाब पहुंचे और उसे किसी तरह निकालकर अस्पताल ले गए. उल्लेखनीय है कि सौंदर्यीकरण के लिए इसी साल तालाब से गाद निकाल कर गहरा किया गया है. ठेकेदार ने अभी तक काम पूरा नहीं किया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगया कि ठेकेदार ने गाद निकालकर तालाब के किनारे ही रख दिया. भारी वर्षा में गाद बहकर पुनः तालाब में चला गया, जिसके दलदल में फंसकर किशोरी की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-crowd-of-devotees-in-telmachho-water-rises-leave-for-chidka-dham/">धनबाद

: तेलमच्चो में श्रद्धालुओं की भीड़, जल उठा चिड़का धाम रवाना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp